जीवन
मुश्किलों से टकराने का नाम है जीवन
मन में महत्वाकान्शाओ और उमंगो को लिए
कुछ कर गुजरने का नाम है जीवन
हृदय में पीर छुपा के मुस्कराने का नाम है जीवन।
.....इरा टाक
इरा टाक लेखक, फिल्मकार, चित्रकार हैं. वर्तमान में वो मुंबई में रह कर अपनी क्रिएटिव तलाश में लगी हुई हैं . ये ब्लॉग उनकी दुनिया की एक खिड़की भर है.
No comments:
Post a Comment