जिसकी मुहब्बत में मैंने छोड़ी दुनिया
वो किसी और की यादो में गुम है
अब जब वो तड़पेगा याद में मेरी
तभी उसे ज़िन्दगी में शामिल करुँगी
वो किसी और की यादो में गुम है
अब जब वो तड़पेगा याद में मेरी
तभी उसे ज़िन्दगी में शामिल करुँगी
इरा टाक लेखक, फिल्मकार, चित्रकार हैं. वर्तमान में वो मुंबई में रह कर अपनी क्रिएटिव तलाश में लगी हुई हैं . ये ब्लॉग उनकी दुनिया की एक खिड़की भर है.
No comments:
Post a Comment