हर लड़की होती है
एक प्रेम कविता
एक प्रेम कविता
जब तक न रोकी जाये
उसकी उड़ान
उसकी उड़ान
जब तक न करनी पड़े
उसे अपने सपनों में कटौती
उसे अपने सपनों में कटौती
मजबूरी में त्याग
का नाम दे कर
का नाम दे कर
जब तक न छुपानी पड़े
उसे अपनी योग्यताएं
उसे अपनी योग्यताएं
संतुष्ट करने को अपने
साथी का अहम
साथी का अहम
जब तक उसे क्या
करना क्या पहनना है
करना क्या पहनना है
ये न बताया जाये
तब तक
तब तक
हर लड़की होती है
एक प्रेम कविता !
एक प्रेम कविता !
-इरा टाक #लड़की #प्रेम_कविता
No comments:
Post a Comment