Sunday, 4 June 2017

हर लड़की होती है एक प्रेम कविता- इरा टाक

हर लड़की होती है 
एक प्रेम कविता
जब तक न रोकी जाये
उसकी उड़ान
जबरन काट के 
पेंटिंग इरा टाक 
उसके पंखों को
जब तक न करनी पड़े 
उसे अपने सपनों में कटौती
मजबूरी में त्याग 
का नाम दे कर
जब तक न छुपानी पड़े 
उसे अपनी योग्यताएं
संतुष्ट करने को अपने
साथी का अहम
जब तक उसे क्या 
करना क्या पहनना है
ये न बताया जाये 
तब तक
हर लड़की होती है
एक प्रेम कविता !
-इरा टाक #लड़की #प्रेम_कविता

No comments:

Post a Comment

Even A Child Knows -A film by Era Tak