Thursday, 23 May 2013

खूब वक़्त मिल जाता है सोचने को बारे में तेरे
बीमार होना भी अब तो मुझे काम सा लगता है ..इरा टाक

Thursday, 16 May 2013

हर रिश्ते की एक उम्र होती है
उतनी तो जी लें
और फिर इस तरह जुड़ जाएँ
कि हमारी उम्र भी रिश्ते की उम्र जितनी हो
या रिश्ते की उम्र हमारी उम्र जितनी
मेरे प्रिय !
इरा टाक 

Wednesday, 15 May 2013

 टूट के बिखर ही जायेगा एक दिन तन्हाई से
 खेल एकतरफ़ा कौन कब तक खेल पाता है ... इरा टाक 

Thursday, 9 May 2013

मेरा क्रोध ज्वार भाटे की तरह था
और तुम्हारा बाढ़ की तरह
मैं बोलती जाती रोती  जाती
 तुम भी पूरी शक्ति से चिल्लाते
फिर सब कुछ शांत हो जाता
मेरे मन में कल कल प्रेम सरिता
फिर बहने लगती पहले से और निर्मल
पर तुम रोक लेते उस बाढ़ के पानी को
पता नहीं है कि ठहरा पानी सब सडा देता है
और मैं कोशिश में रहती रास्ते बनाने की
ताकि ठहरा हुआ पानी निकल जाये
पनप सके प्रेम का पौधा
नम जमीन पर
सडन और घुटन से दूर।। इरा टाक 

Wednesday, 8 May 2013

रोने या किस्मत को कोसने से कभी किस्मत नहीं बदली जा सकती इसलिए कह दो बिंदास हो कर  आ जा आजमा ले ज़िन्दगी जितना आज़माना होफिर कुछ तो लिहाज़ करेगी  

Saturday, 4 May 2013

खुद को तलाश  रहा हूँ
वो वजूद जो मिटा दिया था मैंने
प्रेम में तेरे
पर तू मिटा न सका
न मैं तू हो सका न मैं ही रहा
मुश्किल  है पर नामुमकिन नहीं

Friday, 3 May 2013

किसी के साथ होने के अहसास से ही मन खुश रहता है
पर क्या पूरी ज़िन्दगी इसी अहसास में बिताई जा सकती है
साथ हो पर पास नहीं 

Even A Child Knows -A film by Era Tak