https://www.juggernaut.in/books/8b893ae82d3643e194bfd6dedb96b19a
रिस्क @ इश्क इरा टाक का पहला नावेल है जो जुग्गरनौट बुक्स से
रिस्क @ इश्क इरा टाक का पहला नावेल है जो जुग्गरनौट बुक्स से
आया है. पूरा पढ़ने के लिए डाउनलोड करें.
सबसे परिचय लेने के बाद मार्टिन गला साफ करते हुए बोला, “एनीवे क्लास...कल सब दोबारा कॉन्फिडेंस से अपना इंट्रोडक्शन देंगे. दम होना चाहिए आपकी आवाज़ और पर्सनैलिटी में. घर जा कर कम से कम पंद्रह बार शीशे में देख कर ख़ुद को ख़ुद की पहचान दीजिएगा...अंडरस्टैंड?”
“यस सर !” सब पुरज़ोर आवाज़ में बोले.
“एक्टिंग का पहला रूल है...डोंट एक्ट,” मार्टिन ने अपने घुंघराले बालों में उंगलियां फंसाते हुए कहा.
डब्बू ने सामने लगे बोर्ड पर मार्कर से दर्ज़ किया
- “डोंट एक्ट.”
“मतलब सर? हम सब यहां एक्ट करना ही तो सीखने आए हैं?” रॉकी ने अपनी आवाज़ बुलंदी से उठाई.
बाकी सबने सहमति में सिर हिलाया. बाहर बारिश शुरू हो गई थी. मिट्टी की सोंधी खुशबू क्लास में भर गई. मार्टिन ने आंखें बंद कर सूंघने का अभिनय किया. एक मुस्कुराहट उसके चेहरे पर फैल गई.
“डोंट एक्ट, जस्ट फील एंड लिव द करैक्टर...समझे कुछ?”-मैक दो कदम आगे चल कर वापस दो कदम पीछे घूम गया.
“यस सर,” सब एक सुर में ज़ोर से बोले.
“एंड प्लीज़ डोंट कॉल मी सर...कॉल मी मार्टिन ऑर मैक...पुकारो मुझे मेरा नाम लेकर मुझे अपनी खबर मिलती है.”
“ओके मैक,” सब फिर से एक साथ बोल पड़े.
शाज़िया को मार्टिन को देखकर गुस्सा आ रहा था. बात-बात पर बच्चों की तरह यस सर-नो सर बोलना उसे बिलकुल पसंद नहीं था.
“कितनी ओवर एक्टिंग कर रहा है रियल लाइफ में भी और बोल रहा है- डोंट एक्ट,” उसने फुसफुसाते हुए बगल में बैठी लड़की से कहा.
No comments:
Post a Comment