Thursday, 7 September 2017

किसके लिए लिखें - इरा टाक

जब भी रोकी जाती है कोई कलम 
काटी जाती है कोई गर्दन 
होता है शिकार 
सच को सच कह देने वाले का 
सोचती हूँ 
क्या हम जंगल में हैं
या समाज में जानवर ज्यादा हो गए हैं
किसके लिए लिखें
जानवरों के लिए
ताकि भोंक दे वो तलवारें
हमारे पीठों में
या गूंगों के लिए
जो चुप है
इन नरसंहारों पर !
Era Tak
#GauriLankeshMurder

No comments:

Post a Comment

Even A Child Knows -A film by Era Tak