सफ़र और अनजान फ़रिश्ता -यात्रा संस्मरण
31 अगस्त 2014 की गीली सी दोपहर थी , सुबह ही मेरा कजिन दिल्ली से आया था, सारे काम निपटा के हम एक डाक्यूमेंट्री शूट करने शिवाड़ की तरफ निकल पड़े, एक मित्र जो फोटोग्राफी का ख़ासा शौक़ीन है, को भी साथ ले लिया । छह साल का विराज भी पूरे जोश में था शिवाड़, राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में बसा हुआ एक छोटा सा क़स्बा है, जो अपने मंदिर और पुराने किले के लिए प्रसिद्ध है। दूर दूर तक हरियाली और फैली हुई बनास नदी ,वहाँ के वातावरण में एक आकर्षण पैदा कर देती हैं, जो बरबस ही मंत्रमुग्ध कर देता है ।
मेरे घर से शिवाड़ लगभग एक सौ चौबीस किलोमीटर पड़ता है, निवाई (टोंक ) के बाद एक बड़े से गेट से हम शिवाड़ की तरफ मुड़ गए , यहाँ से दूरी इक्कीस किलोमीटर बची थी । कार मेरा भाई चला रहा था , मैं तस्वीरें लेने में मसरूफ थी, चारों तरफ फैले हुए खेत, बारिश से लबालब भरे छोटे बड़े तालाब, उनमे तैरते बच्चे, नहाती हुई भैसें , कहीं कपडे धोती हुई ग्रामीण महिलाएं, शहर वालों के लिए तो अद्भुत घटना ही होती है, मैं मंत्रमुग्ध होकर सब अपने अंदर जस्ब कर रही थी ! और बेटे विराज को शहर और गाँव का अंतर समझाते हुए कुदरत को करीब से देखने को कह रही थी .
करीब चार बजे हम शिवाड़ पहुंच गए, पहुँचते ही बारिश शुरू हो गयी , काफी देर हमे एक छोटी सी चाय की दुकान में शरण लेनी पड़ी , थोड़ा ईंधन पानी हमने भी ले लिया। मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं रखती , इसलिए सारा ध्यान वहाँ से अपनी क्रिएटिविटी के लिए कुछ चुरा लेने का था ! बारिश से भीगी हुई हवा अपने फेफड़ों में भर लेना चाहती थी , उंचाई पर खड़े हो कर धरती का गोल होना तुरंत समझ में आता है !
जैसे किसी ने ढेर सारा झाग बना के आसमान पर छिड़क दिया हो , और फिर बादलों से झांकते सूरज ने कुछ रंग उस झाग पर छितरा दिए हों ! बादल अलग अलग आकृतियां लेते हुए ध्यान आकर्षित कर रहे थे , ऐसा लगता था मानो आसमान पर कोई विशेष सभा है , और विशिष्ट अतिथि अपने -अपने आसनो पर विराजमान हैं !
शाम के छह बज गए , हमने वापस चलने का इरादा किया , वापसी में कार का स्टेरिंग मैंने संभाल लिया ,कसबे के सब लोग ऐसे देख रहे थे जैसे कोई अजूबा हो , आज भी कार चलाना आदमियों का ही काम माना जाता है, ख़ास कर कस्बों और गाँवों में तो यही मानसिकता बनी हुई है ।
रास्ते में हम रुक रुक कर फोटोग्राफ्स लेते रहे, बारिश से मौसम बहुत खुशगवार था , नदी पार डूबता सूरज पानी में अपना लाल नारंगी रंग घोल रहा था ! सड़क पतली पगडण्डी जैसी थी , और दोनों तरफ खेत , हालांकि थी तो पक्की ,पर बारिश की वजह से जगह जगह गड्ढे बन गए थे ,एक दो जगह तो तालाब सड़क तक आ गया था , और पानी में से गाडी निकालनी पड़ी ।
आगे जाके हमने खेत के किनारे बनी एक चाय की दुकान पर कार रोक दी , वहां आठ-दस घर बने थे ,चाय वाले से बातचीत शुरू कर दी , पीछे ही उसका घर था , जिसमे कई भैसें और बकरियां बंधी हुई नज़र आ रही थी । मेरा मित्र वही बैठा रहा , मैं और मेरा भाई सामने लगे हैंडपंप पर हाथ मुँह धोने लगे , फिर सामने ही एक घर के बाढ़े में बंधी भेड़ों की तस्वीरें लेने लगे, तभी चाय वाले ने आवाज़ देकर बुला लिया , चाय पी कर जब हम चलने को हुए ,तो बाढ़े की मालकिन बाहर निकल आई और हमे आवाज़ दे कर बुलाने लगी ।
उसी समय हमारी कार के पीछे दो ट्रक भी आ कर रुक गए थे , चाय की दुकान है और सामने नल भी , तो हमने इतना ध्यान नहीं दिया , हम वापस बाढ़े की ओर बढ़ गए, बाढ़े की मालिकन लगभग पचास –पचपन साल की महिला होगी ,पर चेहरा झुर्रियों से भरा था ,चाँदी के मोटे मोटे कड़े और तोड़ ( पायल ) पहने हुए थी, हमसे खाना खाने का आग्रह करने लगी , बोली
उसी समय हमारी कार के पीछे दो ट्रक भी आ कर रुक गए थे , चाय की दुकान है और सामने नल भी , तो हमने इतना ध्यान नहीं दिया , हम वापस बाढ़े की ओर बढ़ गए, बाढ़े की मालिकन लगभग पचास –पचपन साल की महिला होगी ,पर चेहरा झुर्रियों से भरा था ,चाँदी के मोटे मोटे कड़े और तोड़ ( पायल ) पहने हुए थी, हमसे खाना खाने का आग्रह करने लगी , बोली
“हम छोटी जात के नहीं हैं., आप लोग क्या बाहर से आये हो ?
हमने बोला जात पात हम नहीं मानते ,पर अभी हमे कुछ नहीं खाना , फिर वो बोली मेरी भी फोटुआ खींचो !
और अपनी ओढ़नी सही करती हुई तन के खड़ी हो गयी, भाई ने उसकी कुछ तस्वीरें ली और फिर उसे दिखाई भी कुछ लोग और भी आ गए,सब गर्दन लम्बी कर कर के देखने लगे !
सात बजने वाले थे , हमने उन लोगों से विदा ली और कार की ओर बढ़ गए।
हमने बोला जात पात हम नहीं मानते ,पर अभी हमे कुछ नहीं खाना , फिर वो बोली मेरी भी फोटुआ खींचो !
और अपनी ओढ़नी सही करती हुई तन के खड़ी हो गयी, भाई ने उसकी कुछ तस्वीरें ली और फिर उसे दिखाई भी कुछ लोग और भी आ गए,सब गर्दन लम्बी कर कर के देखने लगे !
सात बजने वाले थे , हमने उन लोगों से विदा ली और कार की ओर बढ़ गए।
मैंने कार स्टार्ट ही की थी कि एक साँवली सी दुबली पतली लड़की कार की खिड़की के पास आकर खड़ी हो गयी , मैंने शीशा नीचे किया...
"आपको कुछ बताना है " वो फुसफुसाई
उसकी ठंडी आवाज़ सुनकर ,एक ही पल में , दिमाग में सैकड़ों ख्याल आ कर चले गए , पर जो उसने बताया वो सोचा भी न था ...
"अभी अभी जो दो ट्रक गए हैं , वो आगे आपको रोकेंगे , मैंने उनकी बातें सुनी हैं"
हम तो प्रकृति में मगन थे , हमारा ध्यान ही नहीं गया था , उन ट्रकों पर !
वो आगे बोली
"वो आपके रुकने के थोड़ी देर बाद रुके थे और आपके चलने से पहले ही चल दिए , मैं पानी भरने गयी तो मैंने सुना कि वो आगे आपको लूटने की बात कर रहे हैं , आप ज़रा संभल के जाना ...कुछ भी हो सकता है !"
ये सुनकर हमारी क्या हालत हुई होगी ,महसूस किया जा सकता है !
खून का सारा प्रवाह दिमाग की तरफ हो गया और हाथ पैर ठन्डे पड़ गए, Adrenaline हार्मोन तुरंत अपने उच्तम स्तर पर पहुंच के मुझे भावी खतरे से बचने का संकेत देने लगा , आँखों के सामने सारे देखें , सुने, पढ़े हादसों की मिलीजुली तस्वीरें घूम गयीं, अब हमारा भी वही हाल होने वाला था, सुबह कही खेतों में पड़े हुए हमारे दुर्गति हुए निर्जीव शरीर !
तुरंत कैमरे बैग में रखें, म्यूजिक ऑफ किया, कार के सारे शीशे बंद किये और मैंने फुल स्पीड में गाडी दौड़ा दी , बस यही एक रास्ता था , दूसरा कोई रास्ता होता तो शायद वो पकड़ लेते , विराज तो डर को समझने के लिए बहुत छोटा था और दोनों लड़कों के मन की मैं नहीं जानती पर मुझे यही लग रहा था कि मैं मौत की सुरंग में जा रही हूँ , शिवाड़ घूमने का सारा आनंद, कपूर के धुएं की तरह हवा में विलीन हो गया !
शायद मैं ज़्यादा बढ़ा चढ़ा के सोच रही थी पर आज के अराजक माहौल और क्रूर होते अपराधियों से किसी तरह की दया की उम्मीद कैसे की जा सकती है ?
निर्भया काण्ड कोई भूल नहीं सकता! दिमाग काम नहीं कर रहा था , सिर्फ भय और आशंका ...कई बार लगता कि शायद उस लड़की ने ऐसे ही मज़ाक किया हो !
थोड़ी दूर वो दोनों ट्रक नज़र आ गए , सड़क इतनी पतली थी कि ओवर टेक की कम ही गुंजाईश दिखती थी , बारिश में टूटी , दबी हुई सड़क, दूर दूर तक फैले हुए खेत और उनमे पसरा हुआ सन्नाटा , हालाँकि दिन अभी ढला नहीं था , उजाला हिम्मत दे रहा था , अँधेरा अपराधी की ताकत को दुगना कर देता है और शिकार की ताकत को आधा !
गला सूख रहा था और दिमाग बड़ी तेजी से बुरे से बुरा सोचे जा रहा था , मैंने दो तीन बार कहा भी कि पुलिस को फ़ोन करो पर शायद दोनों लड़कों को स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा नहीं था , पर जब ट्रक रुके हुए देखे तो उनके भी हाथ पैर फूल गए।
"आपको कुछ बताना है " वो फुसफुसाई
उसकी ठंडी आवाज़ सुनकर ,एक ही पल में , दिमाग में सैकड़ों ख्याल आ कर चले गए , पर जो उसने बताया वो सोचा भी न था ...
"अभी अभी जो दो ट्रक गए हैं , वो आगे आपको रोकेंगे , मैंने उनकी बातें सुनी हैं"
हम तो प्रकृति में मगन थे , हमारा ध्यान ही नहीं गया था , उन ट्रकों पर !
वो आगे बोली
"वो आपके रुकने के थोड़ी देर बाद रुके थे और आपके चलने से पहले ही चल दिए , मैं पानी भरने गयी तो मैंने सुना कि वो आगे आपको लूटने की बात कर रहे हैं , आप ज़रा संभल के जाना ...कुछ भी हो सकता है !"
ये सुनकर हमारी क्या हालत हुई होगी ,महसूस किया जा सकता है !
खून का सारा प्रवाह दिमाग की तरफ हो गया और हाथ पैर ठन्डे पड़ गए, Adrenaline हार्मोन तुरंत अपने उच्तम स्तर पर पहुंच के मुझे भावी खतरे से बचने का संकेत देने लगा , आँखों के सामने सारे देखें , सुने, पढ़े हादसों की मिलीजुली तस्वीरें घूम गयीं, अब हमारा भी वही हाल होने वाला था, सुबह कही खेतों में पड़े हुए हमारे दुर्गति हुए निर्जीव शरीर !
तुरंत कैमरे बैग में रखें, म्यूजिक ऑफ किया, कार के सारे शीशे बंद किये और मैंने फुल स्पीड में गाडी दौड़ा दी , बस यही एक रास्ता था , दूसरा कोई रास्ता होता तो शायद वो पकड़ लेते , विराज तो डर को समझने के लिए बहुत छोटा था और दोनों लड़कों के मन की मैं नहीं जानती पर मुझे यही लग रहा था कि मैं मौत की सुरंग में जा रही हूँ , शिवाड़ घूमने का सारा आनंद, कपूर के धुएं की तरह हवा में विलीन हो गया !
शायद मैं ज़्यादा बढ़ा चढ़ा के सोच रही थी पर आज के अराजक माहौल और क्रूर होते अपराधियों से किसी तरह की दया की उम्मीद कैसे की जा सकती है ?
निर्भया काण्ड कोई भूल नहीं सकता! दिमाग काम नहीं कर रहा था , सिर्फ भय और आशंका ...कई बार लगता कि शायद उस लड़की ने ऐसे ही मज़ाक किया हो !
थोड़ी दूर वो दोनों ट्रक नज़र आ गए , सड़क इतनी पतली थी कि ओवर टेक की कम ही गुंजाईश दिखती थी , बारिश में टूटी , दबी हुई सड़क, दूर दूर तक फैले हुए खेत और उनमे पसरा हुआ सन्नाटा , हालाँकि दिन अभी ढला नहीं था , उजाला हिम्मत दे रहा था , अँधेरा अपराधी की ताकत को दुगना कर देता है और शिकार की ताकत को आधा !
गला सूख रहा था और दिमाग बड़ी तेजी से बुरे से बुरा सोचे जा रहा था , मैंने दो तीन बार कहा भी कि पुलिस को फ़ोन करो पर शायद दोनों लड़कों को स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा नहीं था , पर जब ट्रक रुके हुए देखे तो उनके भी हाथ पैर फूल गए।
ये नज़ारा मैंने लगभग तीन सौ मीटर दूर से देख लिया , आगे वाले ट्रक का ड्राइवर उतर के पीछे वाले को कुछ इशारा करने लगा , और बीच सड़क पर आ खड़ा हो गया, ट्रकों ने साइड से निकलने को बहुत कम जगह छोड़ी थी, मैंने स्पीड सौ किलोमीटर/घंटा कर ली, जबकि वहां का रास्ता तीस से ऊपर चलने लायक नहीं था, मन ही मन मैंने सोच लिया था , अगर ये न हटा तो इस ट्रक वाले को टक्कर मार दूंगी !
मैंने तो यही सीखा है, जब खतरा हो तो बचाव मत करो, हमला कर दो !
तेजी से कार को अपनी ओर आता देख वो अचानक साइड में हो गया, कार के दो टायर कच्चे रास्ते पर थे पर मैंने रफ़्तार काम नहीं की । जब तक वो इक्कीस किलोमीटर पार हो हाईवे नहीं आया , मेरी साँसे और धड़कने नार्मल नहीं हुई, साढ़े आठ बजे हम सही सलामत घर पहुंच गए।
अगर वो लड़की हमे आगाह नहीं करती, तो हम आराम से चलते , सड़क पर ट्रक और आदमी खड़ा देख शायद रुक भी जाते, और फिर न जाने हमारे साथ क्या होता वो कल्पना करते हुए भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं, ये पहली बार था , जब डर को मैंने महसूस किया और मौत की ठंडी आहट सुनी , पर वो लड़की हमारे लिए फरिश्ता ही थी, जिसने ये बताने का साहस किया वरना कई बार लोग डर और संकोच से नहीं बताते !फिर बाद में कई कई एंगल से हम कई दिनों तक उस घटना का विश्लेषण करते रहे !
कुदरत साथ थी तो बचा लाई... एक भयानक हादसा होते- होते टल गया, और मैं सुरक्षित हूँ, क्योंकि अभी इस दुनिया में मेरा हिसाब बाकी है !
तेजी से कार को अपनी ओर आता देख वो अचानक साइड में हो गया, कार के दो टायर कच्चे रास्ते पर थे पर मैंने रफ़्तार काम नहीं की । जब तक वो इक्कीस किलोमीटर पार हो हाईवे नहीं आया , मेरी साँसे और धड़कने नार्मल नहीं हुई, साढ़े आठ बजे हम सही सलामत घर पहुंच गए।
अगर वो लड़की हमे आगाह नहीं करती, तो हम आराम से चलते , सड़क पर ट्रक और आदमी खड़ा देख शायद रुक भी जाते, और फिर न जाने हमारे साथ क्या होता वो कल्पना करते हुए भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं, ये पहली बार था , जब डर को मैंने महसूस किया और मौत की ठंडी आहट सुनी , पर वो लड़की हमारे लिए फरिश्ता ही थी, जिसने ये बताने का साहस किया वरना कई बार लोग डर और संकोच से नहीं बताते !फिर बाद में कई कई एंगल से हम कई दिनों तक उस घटना का विश्लेषण करते रहे !
कुदरत साथ थी तो बचा लाई... एक भयानक हादसा होते- होते टल गया, और मैं सुरक्षित हूँ, क्योंकि अभी इस दुनिया में मेरा हिसाब बाकी है !
- इरा टाक
फोटो गैलरी
कुदरत साथ थी तो बचा लाई... एक भयानक हादसा होते होते टल गया , और मैं सुरक्षित हूँ , क्यूंकि अभी इस दुनिया में मेरा हिसाब बाकी है !
ReplyDeleteयही इस संस्मरण का सार :)
शुभकामनायें इरा !!
कुदरत साथ थी तो बचा लाई... एक भयानक हादसा होते होते टल गया , और मैं सुरक्षित हूँ , क्यूंकि अभी इस दुनिया में मेरा हिसाब बाकी है !
ReplyDeleteयही इस संस्मरण का सार :)
शुभकामनायें इरा !!
कुदरत साथ थी तो बचा लाई... एक भयानक हादसा होते होते टल गया , और मैं सुरक्षित हूँ , क्यूंकि अभी इस दुनिया में मेरा हिसाब बाकी है !
ReplyDeleteयही इस संस्मरण का सार :)
शुभकामनायें इरा !!
सॉरी गलत मेल आई डी से पोस्ट हो गया
ईश्वर की कर्पा और अपनों का आशीर्वाद आप की हर मुसीबत में रक्षा करेगे
ReplyDeleteबहुत अच्छे से अभिव्यक्ति किया आपने, जीवंत।
ReplyDeleteबहुत अच्छे से अभिव्यक्ति किया आपने, जीवंत।
ReplyDeletevery nice story....but this truth anything can happen ...always take care not even in remote villages but in your own town in your own city galli mohalla.I had such exprience when my car tyre got puncture kothun lalasot road it was 8 pm when my tyre got burst
ReplyDeleteI was all alone and traffic was less.I was alywas alert of thives in such situation.When your car is moving you r safe but it stips due to puncture or malfunction then you are vulernable vicitm.
I was aware of the situation so I started finding the stepny tyre.It was hard task becoz stephny was fixed with bolt and was difficult to remove.I getting nervous feeling and tried call to my family but the phone battery was low.
All odds were against me I was alone in night in remote road where passing traffic was getting lesser with night.
When bent over I found that the road was uneven with a slant and so the body car was almost touching the road.
I had tough time raing the car up ....
it must be 15 minutes when I removed the tyre
luckily I had brught my torch so i could see in pitch black.
After 20 minutes I saw a biker drove pass me and
stopped 60 feet ahead of me and stared talking to someone.
I found bit odd but my suspicion grew when the guy turned back instead of continuing on his journey.
I could see his face but iI felt some foul play...
he may just a genral passenger or a dacoit turning back to his village to get more help to loot me.....Of course 2 perosn cannot handle me with my 23 inch bisceps...trained karate and wrestling.You will not see when my kick landed on your face....:)
jokes apart still I started fearing the worst
By now I had put up the fresh tyre and started fxing the bolt.But iwas hell of task bcoz of the small tools.
Another bike came and with two person stopped at the same spot passing by me.
And they turned back .Two village youths 22-25 yrs came and started enquiring "bhai shaib kya hua??(brother what happened)
I told them tyre got puncture...
they asked me where I was going ..I told them(bluffed)
that I had to submit govt documents to sawai madhopur and
now going jaipur as some one is sick.
I started giving them false story
I asked how far is kothun I knew it is only 15 kms fom where I was but still I asked and they told me
it only 10-15 kms.
I then expressed joy and told them "it is good as 3 of my friends have gone there to fetch a mechanic.I think they will be coming in 5 minutes.So this made them think that I am not alone
They toldme that in their village their is puncture shop they help get to it.The path was muddy small trek for 2 kms into jungle of babaool and I didnot want to fall in such trap where they could loot me easily.Rmemebr you will not find a tyre puncture after 6:00 so at 8:oo pm it was impossible so told them no thanks.But they insisted that there no fear...I said fear of wht ghost?? they said no some vilage youth loot car drivers hitting on their head but no in our village.I thanked them with teir offer ut denied it
as we wEre tAlking i got my tyre got fixed and thank God
bid the two guys by and drove as fast as I could reACH THE HIGHWAY OF NIWAI -JAIPUR BCOZ i FEARED THEY COULD FOLLOW OR ASK THEIR FRIENDS IN THE VILLGE AHEAD TO STOP ME PUNCTURE MY TYRE.And I dont want my tyre toi be punctured gin I had no stephny and no mobile to call someone....
beware on higways donot travel lone
avoid night travel
avoid short cuts...Some short cuts can end in disaster
Kapil kumar
Artist and wildlife
F.photographer
वाकई बहुत खतरनाक situation थी आपकी
Deleteबहुत अच्छे से अभिव्यक्त किया ।
ReplyDelete