Thursday, 28 February 2013

थोड़ी सी बेवफाई शामिल हो गयी है मेरी भी फितरत में
क्या करूँ ज़माने ने धोखे बहुत  दिए 

Monday, 11 February 2013

प्रॉमिस डे पर ...
कैसे वादा करूँ तुमसे साथ निभाने का
मुझ से खुद का वजूद संभाला नहीं जाता।।इरा टाक।।
                                

Sunday, 10 February 2013

मेरी किताब अनछुआ ख्व़ाब से।।।

तसल्ली आएगी तुझको पैगाम से मेरे
सोच यही हर कागज़ पर नाम तेरा लिखते हैं
तसल्ली आती है मुझको भी पैगाम से तेरे
कोरे कागज़ पर भी लिखावट तेरी तकते हैं ...इरा टाक 
ख्वाईशें अपनी रोज़ बढ़ती  ही जाती हैं
वो पूरी एक नहीं करता ये अलग बात है ..इरा टाक  ©

Thursday, 7 February 2013

मुख़्तसर सी मुलाकात थी पर मुझ पर असर कर गयी
बातें उसकी खुश्क थी पर दिल को पुरनम कर गयी ...इरा टाक 

Fear No more Daughter..by Era Tak (c) Copyright


LSD-The Damsel..ERA's Creations (c)


Autumn by ERA TAk


कभी मुहब्बत ने हमे
कभी हमने मुहब्बत को छोडा
बात तो बहुत छोटी थी
पर उसी बात ने दिल तोडा ..इरा टाक 

Even A Child Knows -A film by Era Tak